[Reader-list] kabir kala manch performance 5 nov 5.30 pm jnu

Asit Das asit1917 at gmail.com
Tue Nov 5 03:32:56 CST 2013


प्रिय साथी

रिवॉल्यूशनरी कल्चरल फ्रंट (जेएनयू) की ओर से आयोजित सांस्कृतिक
कार्यक्रम में *कबीर
कला मंच* और *रिपब्लिकन पैंथर्स* कल जेएनयू में प्रतिरोध के गीत पेश करेंगे.
ये दोनों संगठन जुझारू अंबेडकराइट संगठन हैं जो लगभग पिछले एक दशक से पुणे,
महाराष्ट्र में सक्रिय रहे हैं. उनके गीतों में मुख्यत: राजकीय दमन, जातीय
शोषण और उत्पीड़न और दलित-किसान-मजदूर जनता की बदहाली और उसके संघर्ष की
कहानियां होती हैं. अपने गीतों और उनकी लोकप्रियता की वजह से पिछले दो-तीन
वर्षों से कबीर कला मंच के साथियों को पुलिस ने प्रताड़ित करना शुरू किया और
उनके कई साथियों को जेल भी जाना पड़ा. जनता के आंदोलनों के दबाव में कबीर कला
मंच के कुछ संस्कृतिकर्मी हाल में जेल से छूटे हैं, लेकिन कुछ अब भी जेल में
हैं. कबीर कला मंच पहली बार उत्तर भारत में प्रदर्शन करने जा रहा है. यह आयोजन
रिवॉल्यूशनरी कल्चरल फ्रंट के संस्कृतिकर्मी हेम और सैकड़ों दूसरे राजनीतिक
बंदियों की रिहाई की मांग के साथ किया जा रहा है.

आप इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं.

स्थान- केसी ओएटी (ओपेन एयर थिएटर), जेएनयू, नई दिल्ली
समय-शाम 5.30


More information about the reader-list mailing list